Motherland Service Mission In Raebareli : योग से आत्मा निर्मल और जीवन सार्थक होता है : प्रकाश नारायण पाठक

  1. जब मन शांत होता है, तभी सेवा और साधना का सच्चा अर्थ : प्रदीप पांडेय
  2. मातृभूमि सेवा मिशन रायबरेली इकाई के नि:शुल्क योग शिविर का हुआ भव्य समापन
  3. साढ़े तीन साल से अधिक समय से जारी है निरंतर योग साधना का अभियान, प्रतिदिन बढ़ रही साधकों की संख्या

Motherland Service Mission In Raebareli : मातृभूमि सेवा मिशन रायबरेली इकाई के तत्वावधान में रविवार को ऐतिहासिक शहीद स्मारक प्रांगण में संचालित नि:शुल्क योग शिविर का समापन श्रद्धा, अनुशासन और आध्यात्मिक ऊर्जा के वातावरण में संपन्न हुआ। यह शिविर पिछले साढ़े तीन वर्षों से अधिक समय से प्रतिदिन नियमित रूप से आयोजित हो रहा है, जिसमें अब सैकड़ों योग साधक अपनी दैनिक उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। रविवार को प्रातः शिविर का संचालन वरिष्ठ योग गुरु एवं पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी प्रकाश नारायण पाठक ने किया। उन्होंने साधकों को सूर्य नमस्कार, त्रिकोणासन, मंडूकासन, भुजंगासन, ताड़ासन, पवनमुक्तासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम और भ्रामरी प्राणायाम जैसे आसनों का अभ्यास कराया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि योग केवल शरीर की कसरत नहीं, बल्कि मन, शरीर और आत्मा के संतुलन का माध्यम है। योग से मन शांत होता है, आत्मा निर्मल होती है और जीवन सार्थक बनता है। योग साधना के इस सतत अभियान की सराहना करते हुए मातृभूमि सेवा मिशन रायबरेली इकाई के संयोजक प्रदीप पांडेय ने कहा कि योग और अध्यात्म जीवन के दो आधार हैं; जब मन शांत होता है, तभी सेवा और साधना का सच्चा अर्थ प्रकट होता है। श्री पांडेय ने कहा कि प्रदर्शन में शारीरिक अनुशासन के साथ मानसिक एकाग्रता और आध्यात्मिक जागृति का अद्भुत समन्वय देखने को मिला। शिविर स्थल पर साधकों की बढ़ती संख्या इस बात का प्रतीक है कि योग अब केवल अभ्यास नहीं, बल्कि जन-जन का जीवन दर्शन बनता जा रहा है।

इस अवसर पर देवेंद्र मिश्रा, अजय मिश्रा, रश्मि पांडे, मीना मिश्रा, माया देवी, मोदी सिंह, शिवेंद्र गुप्ता, अतुल पांडे, दिनेश मिश्रा, राकेश यादव, संदीप यादव, अनूप यादव, दिनेश पांडे, राजकुमार व सौरभ सहित बड़ी संख्या में योग साधक उपस्थित रहे। शिविर के समापन पर वातावरण में ‘ओम’ की गूंज और राष्ट्रगान के साथ आध्यात्मिक एकता का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। मातृभूमि सेवा मिशन का यह निरंतर योग अभियान न केवल स्वास्थ्य और अनुशासन का संदेश दे रहा है, बल्कि समाज में आत्मिक शांति और सकारात्मक सोच की नई दिशा भी स्थापित कर रहा है।

Other Latest News

Leave a Comment