Amroha में खूनी बना नेशनल हाईवे-9, दो सड़क हादसों में MBBS के चार डॉक्टरो सहित 6 लोगों की दर्दनाक मौत

अमरोहा ( Amroha ) में नेशनल हाईवे-9 एक बार फिर खून से लाल हो गया। अलग-अलग दो भीषण सड़क हादसों में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों घटनाओं ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

पहला हादसा – रजबपुर में MBBS चार डॉक्टरो की मौत

रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी इलाके में तेज रफ्तार कार खड़ी डीसीएम से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार चारों डॉक्टरो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कार को काटकर चारो शवो को बाहर निकाला गया,शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सड़क हादसे में मरने वाले चारों MBBS डॉक्टरो के नाम

MBBS पूरा कर वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप कर रहे थे मृतक अरनव चक्रवर्ती,आयुष शर्मा, श्रेष्ठ पंचोली,सपतारसीदास

दूसरा हादसा – गजरौला में बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने रौंदा

गजरौला थाना क्षेत्र में हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को जिला अस्पताल भिजवाया।

हाईवे पर बढ़ रहा रफ्तार का कहर

एक घंटे मे दो दर्दनाक दुर्घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था और तेज रफ्तार वाहनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है।

Other Latest News

Leave a Comment