New Satyam Academy : न्यू सत्यम एकेडमी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता दिवस अनुशासन के साथ संपन्न हुआ

New Satyam Academy : सुबह से ही विद्यालय परिसर खेल गतिविधियों से गूंज उठा और विद्यार्थियों में जबरदस्त जोश देखने को मिला। दवितीय दिवस के दौरान विभिन्न आयु वर्गों एवं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें खो-खो, बैडमिंटन, रिले रेस, क्रैब रेस, सैक रेस एवं सिम्पल रेस प्रमुख रहीं। सिम्पल रेस प्रतियोगिता को कक्षा 1 से 4, कक्षा 5 से 8 तथा कक्षा 9 से 12—तीन वर्गों में आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी गति, संतुलन और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के दौरान पी. टी. आई. चंचल पोइया के निर्देशन में मास ड्रिल का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अनुशासन, तालमेल एवं एकरूपता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत इस मास ड्रिल ने दर्शकों की खूब सराहना प्राप्त की।

इसके अतिरिक्त मैदान पर डिस्कस थ्रो एवं जैवलिन थ्रो जैसी एथलेटिक प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं, जिनमें प्रतिभागियों ने अपनी शक्ति, तकनीक और आत्मविश्वास का परिचय दिया। कार्यक्रम में आर्चरी तथा सॉफ्ट बॉल, रग्बी प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं, जिनमें विद्यालय के सभी हाउसों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास देखने को मिला।

आज पूरा खेल मैदान तालियों, उत्साहवर्धन और खेल भावना से सराबोर रहा। विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास में सहायक हैं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं। कार्यक्रम के द्वितीय दिन का समापन सकारात्मक ऊर्जा और उमंग के साथ हुआ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंधक महोदया नमिता चौधरी, सत्यम चौधरी, प्रधानाचार्य एस.सी. गंगवार, उप-प्रधानाचार्य अमित कुमार गुप्ता एवं सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं — श्वेता मनचंदा, स्नेहा, निशि, यशिका, अंशिका, मनु, आकांक्षा, दिव्यांशी, काजल, हिना, आयुषी, आरती, मीमांसा, मेधा, गुंजन, राखी, ऋतु, रूबी, सपना, कमलेश, अनन्या, चंचल, विदुषी, गीता, कीर्ति, कोमल, जयगोपाल, विशाल, विषयपाल, राजू, अभय, दामोदर, मुजम्मिल, नियाज़, देवरिषि, विशेष, गौरव आदि का योगदान सराहनीय रहा।

Other Latest News

Leave a Comment