भोजपुरी इंडस्ट्री के ‘पावर स्टार’ पवन सिंह ने अशनीर ग्रोवर होस्ट किए जा रहे रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ को महज दो हफ्ते बाद ही अलविदा कह दिया है। शो की शुरुआत 6 सितंबर 2025 को हुई थी, और पवन की एंट्री ने इसे खासा लोकप्रिय बना दिया था, खासकर यूपी-बिहार के दर्शकों के बीच। लेकिन आगामी बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारी के चलते उन्हें शो छोड़ना पड़ा, जिससे फैंस और सह-कंटेस्टेंट्स को बड़ा झटका लगा। शो के मेकर्स ने हाल ही में एक इमोशनल प्रोमो रिलीज किया, जिसमें पवन की विदाई का दर्द साफ झलक रहा है।
क्या हुआ शो के दौरान?

पवन का बिंदास अंदाज: शो में पवन सिंह का मजाकिया और फ्लर्टी स्टाइल खूब वायरल हुआ। वे अक्सर धनश्री वर्मा (युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी और डांसर) के साथ फ्लर्टिंग करते नजर आए। पवन ने धनश्री से मजाक में कहा था कि वे साड़ी और बिंदी लगाकर बेहद खूबसूरत लगेंगी, और वे सब काम-धाम छोड़कर उन्हें देखने आ जाएंगे।
धनश्री का इमोशनल रिएक्शन: “दिल से बुलाना, साड़ी पहनूंगी”
पवन के एग्जिट के दौरान सेट पर माहौल गमगीन हो गया। उनकी मां उन्हें लेने सेट पर पहुंचीं, जिसे देखकर पवन खुद भावुक हो गए। सह-कंटेस्टेंट्स ने संगीत और डांस के साथ उन्हें विदाई दी, लेकिन आंसू रोक न सके। खासकर धनश्री वर्मा सबसे ज्यादा टूट गईं—वे फूट-फूटकर रो पड़ीं, उनकी आंखें लाल हो गईं। रोते हुए धनश्री ने पवन से कहा:
“पवन जी, आप घर में सबके साथ बहुत इज्जत से बात करते थे। आपने मुश्किल गेम को भी दिल से खेला। हम आपको बहुत मिस करेंगे। अब मेरी तारीफ कौन करेगा? जैसी आपकी इच्छा थी, एक दिन मैं साड़ी जरूर पहनूंगी… दिल से बुलाना।”
आकृति नेगी भी रो पड़ीं। पवन ने जाते-जाते सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा, “ये गेम है, लेकिन आप सब मेरे दिल के करीब हो।” यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जहां फैंस पवन के लौटने की गुहार लगा रहे हैं।