Prime Minister TB Free India Campaign : 20 टीबी रोगियों को वितरित की गयी पोषण पोटली

Prime Minister TB Free India Campaign : प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान (Prime Minister TB Free India Campaign) के तहत विजय दिवस (Vijay Diwas) के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान तथा परेश कृपलानी एवं महेश कृपलानी जी के द्वारा राजकीय टीबी क्लीनिक पर जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ अनुपम सिंह की उपस्थिति में 20 क्षय रोगियों को पोषण पोटली दी गयी।

जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ अनुपम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के टीबी मुक्त भारत अभियान (Prime Minister TB Free India Campaign) के अनुरूप ‘टीबी उन्मूलन 2025’ (TB Elimination 2025) का लक्ष्य पोषण और जागरूकता पर आधारित है। नि:क्षय मित्र योजना के तहत सामाजिक संगठनों की सहभागिता इस अभियान को गति प्रदान करती है जो कि टीबी रोगियों का मनोबल बढ़ाने वाला महत्वपूर्ण कदम है।

उप जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ शम्स रिज़वान ने कहा कि यह सहायता सिर्फ पोषण सामग्री नहीं है बल्कि यह टीबी रोगी को इस बात का विश्वास दिलाती है कि टीबी रोग की इस लड़ाई में वह अकेले नहीं हैं बल्कि समाज के अन्य लोग उनके साथ हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन चन्द्रा रायबरेली ने कहा कि टीबी उपचार में पोषण की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है इस तरह के समाज सेवियों से ही अभियान को और मजबूती मिलती है। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन चन्द्रा ने कहा कि दवाओं के साथ पर्याप्त पोषण उपलब्ध होना टीबी रोगियों की रिकवरी को तेज करता है एवं पोषण रोगियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है।

जिला प्रोग्राम समन्वयक अभय मिश्रा ने कहा कि ऐसी सामाजिक सेवाएं रोगियों के उपचार व मनोबल दोनों को मजबूत बनाती हैं। जिला पब्लिक प्राइवेट मिक्स समन्वयक मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि जिन मरीजों को पोषण पोटली मिली है उनकी भी जिम्मेदारी है कि वे अपने आसपास के लोगो को भी जागरूक करें कि किसी को भी दो सप्ताह से अधिक खांसी, खांसी के साथ खून का आना, सीने में दर्द होना, भूख न लगना, वज़न कम होना, बुखार का आना खास तौर से साम को चढ़ना साथ में पसीना आना, गले में गिल्टियों का होना, स्त्रियो में बांझ पन के लिए टीबी भी एक कारण है, ये लक्षण किसी व्यक्ति को हो तो उसे नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अवश्य भेजें ताकि मुफ्त सारी जांच होगी यदि टीबी निकलती है, तो उसे मुफ्त दवा दी जाएगी साथ ही भारत सरकार की तरफ से नि: क्षय पोषण योजना के तहत ₹1000/- प्रति माह दिया जाएगा।

उक्त कार्यक्रम मे पीएमडीटी समन्वयक अतुल कुमार, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक के के श्रीवास्तव, वरिष्ठ लैब पर्यवेक्षक दिलीप सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।

Other Latest News

Leave a Comment