राज्यसभा सांसद डॉ Mahua Maji के जन्मदिन पर अल्बर्ट एक्का चौक पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन, काटा गया केक, की गई आतिशबाजी

Mahua Maji फ़ैन्स क्लब, धार्मिक संगठनों और सामाजिक संगठनों ने धूमधाम के साथ मनाया सांसद डॉ महुआ माजी का जन्मदिन, उत्साह का माहौल

रांची : 10 दिसंबर दिन बुधवार की शाम 6 बजे रांची के अल्बर्ट एक्का चौक (Albert Ekka Chowk) पर राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी (Mahua Maji) के जन्मदिन के शुभ अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन महुआ माजी (Mahua Maji) फ़ैन्स क्लब, धार्मिक संगठनों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत केक काटने के साथ हुई। इसके बाद बच्चों के बीच पेन-पेंसिल, लड्डू वितरित किया गया साथ ही आकर्षक आतिशबाज़ी ने उपस्थित लोगों का ध्यान आकर्षित किया। बड़ी संख्या में नागरिक इस उत्सव का हिस्सा बने और पूरे कार्यक्रम में उत्साह का माहौल बना रहा।

सभी ने एक साथ सांसद राज्यसभा डॉ० महुआ माजी की उन्नति की कामना की साथ ही इसी तरह रांची व झारखंड का नाम पूरे विश्व में रौशन करें यह उम्मीद जताई गई। इस जन्मदिन के कार्यक्रम के आयोजक नंद किशोर सिंह चंदेल ने कहा, यह जन्मदिन का कार्यक्रम रांचीवासियों के अपनी जनप्रतिनिधि के प्रति सम्मान और स्नेह का प्रतीक है। जनता की इतनी बड़ी सहभागिता इस आयोजन को और विशेष बना देती है। कार्यक्रम में मीडिया प्रतिनिधियों तथा विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों की उपस्थिति ने समारोह को और प्रभावशाली बनाया।

जन्मदिन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद डॉ. महुआ माजी के पुत्र सोमवित माजी, नन्द किशोर सिंह चंदेल, मंटू पांडे, विक्रम सिंह सोनू, मनीष सिंह, विनय सिंह, राहुल सिंह, कविता सिन्हा, अमन ठाकुर, सोमू बनर्जी, अनीश वर्मा, बिट्टू सिंह, अर्चना मिर्धा, रंजीता पांडे, शिल्पी कुमारी वर्मा, रश्मि कुजूर, शीला उरांव कौशिक घोष, अमन ठाकुर, निलेश चौधरी, राधा हेमरोम, आरती मुंडा, राहुल सिंह, सोमू बनर्जी, अजित सिंह टिंकू, विश्वजीत चौधरी, बिट्टू कुमार, विशाल सिंह सुजीत कुमार, शुभम् वर्मा, अंकित सिंह, रिकी वर्मा, अर्जुन वर्मा, रोहन सिंह, आकाश रजक, आनंद कुमार, अर्जुन सिंह, आशीष रजक उपस्थित थे।

Other Latest News

Leave a Comment