Raebareli : 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Raebareli : जगतपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। लोगों ने हत्या का लगाया आरोप।

बताते चलें कि थाना क्षेत्र के हरिभजन का पुरवा गांव में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।मृतका की पहचान प्रभु देई के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, प्रभु देई अपने घर में दो बेटियों, दामाद और उनके बच्चों के साथ रहती थीं। बीती रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि मौत प्राकृतिक कारणों से हुई, लेकिन वे इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, एक पड़ोसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

सूचना मिलते ही जगतपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने परिजनों से आवश्यक पूछताछ की और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

पुलिस ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। परिजनों के अलावा ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल परिजनों की ओर से किसी तरह की लिखित तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Other Latest News

Leave a Comment