Raebareli : योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से पहुँचायें : रमेश चन्द्र कण्डे

Raebareli : मा0 सदस्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश रमेश चंद्र कुण्डे (Ramesh Chandra Kunde) ने जनपद रायबरेली का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों संग पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक कर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितों से संबंधित विभिन्न विषयों की समीक्षा की।

मा0 सदस्य ने जनसुनवाई करते हुए सरकारी योजनाओं एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों के लाभार्थियों से संवाद किया तथा यह सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से पहुँचायें।

उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाएँ समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुँचाना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इस क्रम में जनपद स्तरीय अधिकारियों को सतर्क एवं सक्रिय रहते हुए समयबद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर SDM सचिन यादव, क्षेत्राधिकारी नगर अरूण कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्या, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका स्वर्ण सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Other Latest News

Leave a Comment