Raebareli : सुनिए कथा रघुनाथ की दूसरा दिन संपन्न , गोविंद भाई जी महाराज ने शिव विवाह की चौपाइयों का किया वर्णन

Raebareli : शहर क्षेत्र के रिफॉर्म क्लब मैदान में 13 दिसंबर से 21 दिसंबर तक 9 दिवसीय सुनिए कथा रघुनाथ का हो रहा आयोजन, रविवार के दिन कथा का दूसरा दिन हुआ संपन्न, कथावाचक गोविंद भाई जी महाराज ने दूसरे दिन कथा में श्रोताओं को भगवान श्री राम की चौपाइयों के विश्लेषण के साथ कथा की शुरुआत की, उपरांत शिव विवाह की चौपाइयों का भावुक वर्णन किया मौजूद सौदागर भगवान शिव और पार्वती की व्याख्यान को लेकर भावुक रहे और भक्ति में लीन नजर आए।

कथा के समापन के बाद भव्य आरती की गई, उपरांत जय श्री राम के नारे भी लगाए गए एवं प्रसाद वितरण किया गया,सैकड़ो की संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे। कथावाचक गोविंद भाई जी महाराज कथा में तीसरे दिन भगवान श्री राम जन्म की लीलाओं का व्याख्यान करेंगे।

कथा संपन्न होने के बाद भव्य आरती की गई, सैकड़ो की संख्या में पहुंचे भक्त भी आरती में शामिल हुए, उसके बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया,

कथा सुनने के लिए सैकड़ो की संख्या में सता पहुंचे ऊंचाहार के विधायक डॉ मनोज पांडे भी कथा में शामिल हुए, उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए।

सुनिए कथा रघुनाथ की सेवा समिति एवं अखिल भारतीय हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष विवेक मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता शेखर शुक्ला, कुंवर भूपेंद्र सिंह, राजन दीक्षित, योगेश त्रिपाठी, हिमांशु वाजपेई, दीपू सिंह, आशीष पाठक, निलेश पांडे, सूरज शुक्ला, अपर्णेश शुक्ला, शिवम ठाकुर, अतुल मिश्रा, कुलदीप सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Other Latest News

Leave a Comment