Raebareli News : समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी एडीआईपी (ADIP) योजना के तहत रायबरेली जिले में दिव्यांगजनों को बड़ी राहत मिली है। जिले के चार विकास खंडों के 452 दिव्यांग लाभार्थियों को कुल 59 लाख 26 हजार रुपये की लागत से 896 सहायक उपकरण वितरित किए गए।
शहर के जीआईसी ग्राउंड में आयोजित भव्य कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह और जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने दिव्यांगजनों को स्वयं अपने हाथों से ये उपकरण सौंपे। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

वितरित किए गए सहायक उपकरणों में मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, साधारण ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, ब्लाइंड स्टिक, श्रवण यंत्र (कान की मशीन), सीटियल पैड सहित अन्य जरूरी उपकरण शामिल हैं। इन उपकरणों के चयन और फिटमेंट के लिए भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर के विशेषज्ञों की टीम ने जिले के विभिन्न विकास खंडों में पहले ही परीक्षण शिविर आयोजित किए थे, जिसमें दिव्यांगजनों की वास्तविक जरूरत के अनुसार उपकरणों का माप लिया गया था।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा-
“माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। आज रायबरेली में 452 दिव्यांग भाई-बहनों को ये सहायक उपकरण मिले हैं, जो उनकी जिंदगी को आसान बनाएंगे। यह केवल उपकरण वितरण नहीं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन देने की दिशा में एक मजबूत कदम है।”
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि जिला प्रशासन दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आने वाले दिनों में भी ऐसे शिविर और वितरण कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन से जिले के दिव्यांगजन परिवारों में खुशी की लहर है और सभी ने केंद्र व प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।










