Raebareli News : 8 साल पुराने मर्डर केस में इंसाफ, दो सगे भाइयों समेत तीन को उम्रकैद; कोर्ट ने सुनाया सख्त फैसला

Raebareli News : अपराध चाहे कितना भी पुराना हो, कानून के लंबे हाथ अपराधियों तक पहुंच ही जाते हैं। रायबरेली की अदालत ने मंगलवार को आठ साल पुराने एक चर्चित हत्याकांड में बड़ा फैसला सुनाते हुए तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसमें दो सगे भाई भी शामिल हैं।

​चाकुओं से गोदकर की गई थी अब्दुल की हत्या घटना 26 जुलाई 2017 की है। शहर के नया पुरवा (घसियारी मंडी) निवासी अब्दुल उर्फ पप्पू अपनी बाइक से बाजार जा रहे थे। तभी सत्य नगर के पास घात लगाए हमलावरों ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उनकी निर्मम हत्या कर दी थी।

इस संबंध में मृतक के पिता मुन्ना ने सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए विवेचना पूरी की और तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने छह आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी।

​एक आरोपी की हो चुकी है मौत, दो बरी अपर जिला जज अमित पांडेय की कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए अयोध्यापुरी निवासी दो सगे भाइयों आजाद व नन्हू और घसियारी मंडी निवासी गोलू उर्फ समीर को दोषी करार दिया। कोर्ट ने तीनों को आजीवन कारावास और 10-10 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।

ट्रायल के दौरान एक आरोपी साबिर की लखनऊ में हत्या हो चुकी है, जबकि साक्ष्यों के अभाव में कोर्ट ने नसीम और गुड्डन को बरी कर दिया। चोरी के दोषी को ‘जितने दिन जेल, उतनी सजा’ वहीं, ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ के तहत एक अन्य मामले में भी कोर्ट ने फैसला सुनाया। चोरी के आरोप में दोषी पाए गए अजीत कुमार को अदालत ने जेल में बिताई गई अवधि के बराबर सजा सुनाई और रिहाई के आदेश दिए। साथ ही उस पर 100 रुपये का प्रतीकात्मक अर्थदंड भी लगाया गया। पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते अपराधियों को सजा दिलाने में तेजी आई है।

Other Latest News

Leave a Comment