भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर आज रांची में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, रांची विधायक सी.पी. सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

सभी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके आदर्शों को याद किया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने “अंत्योदय” की अवधारणा प्रस्तुत की थी, जिसके तहत समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में लाने का मार्ग प्रशस्त किया गया।