23 सितंबर मंगलवार को रांची के पी०पी० कम्पाउण्ड सुजाता चौक मेन रोड के समीप स्थित सलुजा टावर में राँची के प्रसिद्ध हृदय रोग चिकित्सक डा० धन्नजय कुमार ने एक अत्याधुनिक क्लीनिक HRIDAYAM a centre for complete cardiac care का शुभारंभ किया।
क्लीनिक में अत्याधुनिक मशिनों से हृदय रोग का इलाज होगा। जहां ई०सी०जी०, इको, टीएमटी तथा अन्य जरूरी मशीनों को लगाया है। शुभारंभ कार्यक्रम में राँची के जाने-माने अनेक चिकित्सक तथा गणमान लोग भी उपस्थित थे।

शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान पूर्व चेम्बर अध्यक्ष किशोर मंत्री जी, डा० अनिल सिन्हा, डी० के० सिंह, नरेन्द्र कुमार शारदा, नितेश शारदा, मोइज अख्तर भोलु, मण्टुन कुमार, काँग्रेस नेता दीपक ओझा उपस्थित थे।