Raebareli News : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कर, करेत्तर व राजस्व की समीक्षा बैठक संपन्न

Raebareli News : कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कर एवं करेत्तर राजस्व की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा कर एवं करेत्तर राजस्व की वसूली की प्रगति की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बकाया वसूली में शिथिलता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित अधिकारी नियमित रूप से निगरानी करें तथा बकायेदारों को नोटिस जारी कर शीघ्र कार्रवाई करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अपने-अपने कार्यालयों में लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कराए।

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से राजस्व, परिवहन, आबकारी, ऊर्जा, जल संस्थान, ग्राम्य विकास, नगर निकाय सहित सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वसूली की गति तेज करें। उन्होंने कहा कि कर एवं करेत्तर राजस्व वसूली शासन की प्राथमिकता में है, अतः लक्ष्य प्राप्ति के लिए समन्वय एवं सक्रियता आवश्यक है।

बैठक में एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ, एडीएम(वित्त एवं राजस्व) अमृता सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा, उप जिलाधिकारीगण, तहसीलदारों सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Other Latest News

Leave a Comment