Saharanpur News : साइड लगने पर विवाद! पिकअप चालक की पीट-पीटकर हत्या

Saharanpur News : सहारनपुर थाना नकुड़ क्षेत्र की फंदपुरी पुलिस चौकी से करीब 100 मीटर दूर पिकअप चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दो पक्षों के बीच कार में साइड लगने पर विवाद हुआ था। गुस्साए लोगों ने खेड़ा अफगान-सहारनपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। खेड़ा अफगान निवासी हामिद अली (42) पिकअप चलाता था। शुक्रवार शाम हामिद अली पिकअप को लेकर फंदपुरी की तरफ जा रहा था। खेड़ा अफगान बस स्टैंड पर पिकअप की कार में साइड लग गई। इसके बाद कार सवार युवकों ने पिकअप का पीछा किया।

खेड़ा अफगान से बाहर निकलते ही कार सवार युवकों ने पिकअप को रोक लिया। कार में करीब छह-सात युवक थे। पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। इसके बाद कार सवार युवकों ने हामिद अली पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने उसे बुरी तरह से मारा। घटना को अंजाम देकर कार लेकर मौके से भाग निकले। लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

मामले का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल हामिद को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जिस जगह पर वारदात को अंजाम दिया गया, उससे करीब 100 मीटर की दूरी पर फंदपुरी पुलिस चौकी है। गुस्साए लोगों ने खेड़ा अफगान-सहारनपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। कड़ी मशक्कत कर पुलिस ने जाम खुलाया।

Other Latest News

Leave a Comment