Sambhal : ऑल इंडिया उलेमा व मशाईएख बोर्ड की ओर से शहर की बदहाल सड़कों और गंदगी की गंभीर समस्या को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय को उनके कैंप कार्यालय पर एक ज्ञापन सौंपा गया। बोर्ड के सदस्य शाह आलम मंसूरी के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि आगामी फरवरी माह में रमजान उल मुबारक और शबे बरात का पाक महीना शुरू होने जा रहा है।
जिसमें मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में इबादत में मशगूल रहते हैं। ऐसे पवित्र अवसर पर शहर की कई प्रमुख सड़कों की दयनीय हालत लोगों के लिए भारी परेशानी का सबब बनी हुई है। ज्ञापन में विशेष रूप से इसलामगंज जराई गेट स्थित मस्जिद वाली गली का मुद्दा उठाया गया, जहां सड़क की हालत इतनी खराब है कि नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। इससे न सिर्फ राहगीरों को निकलने में भारी दिक्कत होती है, बल्कि गंदगी मस्जिद के अंदर तक पहुंच जाती है, जो धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है। इसके अलावा कुरेशियां चौराहे की सड़क अत्यधिक जर्जर हो चुकी है, जहां कई बार हादसे भी हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा पानी की सप्लाई चालू होते ही सड़क पर पानी भर जाता है, जिससे स्थिति और भी भयावह हो जाती है।


वहीं सीकरी गेट और लक्ष्मणगंज की सड़कें भी पूरी तरह खस्ता हाल हैं, जबकि यही मार्ग आगे चलकर हाईवे से जुड़ता है, ऐसे में इन सड़कों का दुरुस्त होना अत्यंत आवश्यक है। ज्ञापन में दिलशाद मैरिज हॉल के बराबर से बदायूं रोड को जाने वाले रास्ते की समस्या भी प्रमुखता से रखी गई। इस मार्ग पर सड़क न होने के कारण बारिश के दिनों में जलभराव हो जाता है, और लोगों का आवागमन बेहद कठिन हो जाता है। पालिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान और संबंधित सड़कों के निर्माण का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों और आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्य जल्द शुरू कराए जाएंगे। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष पति व समाजसेवी अखिलेश खिलाड़ी, शाह आलम मंसूरी, हाफिज मतीन अशरफी, सूफी अबरार, नजर मोहम्मद, पूर्व सभासद एहतेशाम अहमद, मोहम्मद अनस, मोहम्मद नदीम सहित ऑल इंडिया उलेमा व मशाईएख बोर्ड के कई सदस्य मौजूद रहे।










