खेत में घास काटते वक्त मधुमक्खियों ने किया हमला, बेटे की मौत, बाल बाल बचा पिता 

बहराइच : जिले के नानपारा कोतवाली इलाके में स्थित मटेहि ग्राम में खेत में घास काटते समय पिता पुत्र पर अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, दोनो अपनी जान बचाने के लिए भागे तभी पास में स्थित एक नाले में गिरने बेटे की मौत हो गई । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

मटेहि ग्राम के रहने वाले सहज राम अपने बेटे संदीप उम्र 17 वर्ष के साथ घर से कुछ दूर पर स्थित खेत में सुबह घास काट रहे थे। तभी पास में स्थिल पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते पर मछाकुर नाम की चिड़िया ने चोंच मार दी । जिसके बाद मधुमक्खियों ने झुंड में खेत में काम कर रहे पिता पुत्र पर हमला कर दिया । 

सहजराम ने बताया कि मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए हम कीचड़ में लेट गए वही बेटा उनसे बचने के लिए भागते वक्त पास मे स्थित नाले में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।

Other Latest News

Leave a Comment