Kartik Purnima 2025 : कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं अधिकारी साफ सफाई, सुरक्षा, यातायात और स्वास्थ्य सुविधाओ को लेकर निरीक्षण कर रहे है अपर पुलिस अधीक्षक मुराई बाग चौराहे पर पहुंचकर कहा कि लोगों को असुविधा नहीं होनी चाहिए।
डलमऊ में ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारी अंतिम चरण में है। मेले के सफल सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए अधिकारी लगातार डलमऊ पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं और अधिकारियों को निर्देशित कर रहे है मेले में लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।

शुक्रवार दोपहर बाद पहुंचे रायबरेली अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की जाम की समस्या से न जूझना पड़े इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए ट्रैफिक प्रभारी रायबरेली को निर्देश दिए और कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है जिसमें शांति व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात, सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति और स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा की गई। एसपी ने कहा कि मेला क्षेत्र पर्याप्त पुलिस बल, सीसीटीवी कैमरे और कंट्रोल रूम की व्यवस्था की जाएगी भीड़ नियंत्रण के लिए यातायात पुलिस और स्वयंसेवक दल को तैनात किया जाएगा इसके अलावा गंगा घाटों पर पुलिस चौकियां बनाई जाएंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत निपटा जा सके। इस मौके पर रायबरेली ट्रैफिक प्रभारी इंद्रपाल सेंगर, प्रभारी निरीक्षक डलमऊ श्याम कुमार पाल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
जारी किए गए कंट्रोल रूम नंबर
मेला में आने वाले श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो जिसके लिए और उप जिलाधिकारी डलमऊ ने तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर जारी कर दिया है किसी भी व्यक्ति को यदि कोई शिकायत है, तो 8115086320 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।










