Gonda News : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को सख्ती से लागू करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। कर्नलगंज कोतवाली की बालपुर चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक उत्कर्ष पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन पर भारतीय सेना में तैनात जवान विनीत पांडेय से 1.50 लाख रुपये की रिश्वत लेने का गंभीर आरोप है। यह रकम जवान के पिता पर हमला करने वाले चार आरोपियों की गिरफ्तारी के बहाने वसूली गई थी।
पिता पर हमले का मामला: 13 जून को नकहा बसंत में घटी घटना

मामला गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के नकहा बसंत गांव से जुड़ा है। 13 जून 2025 को जवान विनीत पांडेय के पिता राजेश पांडेय पर गांव के ही चार युवकों—संतोष पांडेय, सचिन पांडेय, सत्यम पांडेय और पवन पांडेय—ने जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया था। पीड़ित राजेश पांडेय ने उसी दिन कर्नलगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले की विवेचना बालपुर चौकी प्रभारी उत्कर्ष पांडेय को सौंपी गई थी।
आरोप है कि चौकी प्रभारी ने गिरफ्तारी का बार-बार आश्वासन दिया, लेकिन दो महीने बीतने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बदले उन्होंने जवान विनीत पांडेय से 1.50 लाख रुपये की रिश्वत वसूल ली। रिश्वत लेने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूमते रहे, जिससे पीड़ित परिवार परेशान होता रहा।
शिकायत पर त्वरित एक्शन: 24 अक्टूबर को एसपी के पास पहुंचा जवान
परेशान जवान विनीत पांडेय ने 24 अक्टूबर 2025 को सीधे पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल से शिकायत की। शिकायत मिलते ही 25 अक्टूबर को उत्कर्ष पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया गया। मामले की गहन जांच अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय को सौंपी गई। एएसपी की रिपोर्ट के आधार पर आज एसपी ने उत्कर्ष पांडेय को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। जांच अभी जारी है।
एसपी विनीत जायसवाल का सख्त ऐलान: भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा, भ्रष्टाचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पीड़ित जवान को आश्वासन दिया कि उसके पिता पर हमला करने वाले चारों आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी। लगातार दबिश दी जा रही है।
एसपी ने आम जनता से अपील की,किसी भी पुलिसकर्मी या अधिकारी द्वारा रिश्वत की मांग करने पर तत्काल एसपी कार्यालय में शिकायत करें। रिश्वत न दें। भ्रष्टाचार की हर शिकायत पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार अभियान
एसपी विनीत जायसवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए हुए हैं। इससे पहले भी जिले में कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो चुकी है। यह निलंबन गोंडा पुलिस की ईमानदारी और पारदर्शिता की मिसाल है। पीड़ित परिवार ने एसपी के त्वरित एक्शन की सराहना की है।










