SST टीम एवं पुलिस पर हमला करने वाले शराब माफियाओ पर बड़ी कार्यवाई

झाबुआ : पेटलावद पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कसारबर्डी के समीप एसएसटी चेकपोस्ट पर 17-18 मार्च की दरम्यान रात शराब माफियाओ ने एसएसटी टीम एवं पुलिसकर्मियो पर हमला बोल दिया था। जिसमें एसएससी टीम के अधिकारी व एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वही शराब माफिया ने शराब से भरे वाहन को मौके पर ही आग के हवाले कर दिया था और फिर मौके से अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गए थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को आईडेंटिफाई कर लिया था। जिसमें दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी मांगीलाल पिता शोभाराम गरवाल उम्र 27 वर्ष निवासी – उंडवा (कसारबर्डी) व विनोद पिता झमकलाल डोडियार उम्र 28 वर्ष, निवासी – उंडवा (कसारबर्डी) को गिरफ्तार कर रासुका के तहत कार्यवाई की है। थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है। कलेक्टर नेहा मीना के द्वारा आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत आदेश जारी किया गया है।

Other Latest News

Leave a Comment