Toll Tax : देशभर में घटेगा टोल टैक्स, अगले हफ्ते से नए रेट लागू

देशभर में टोल टैक्स देने वाले वाहन चालकों के लिए खुशखबरी है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) जल्द ही नई दरें लागू करने जा रही है। अगले हफ्ते से टोल प्लाजा पर वाहनों से कम शुल्क वसूला जाएगा। खासकर छोटी गाड़ियों को सीधी राहत मिलेगी।

एनएचएआई ने जारी किए नए निर्देश

दरअसल, एनएचएआई ने 29 सितंबर को अपने क्षेत्रीय कार्यालयों को पत्र भेजकर टोल दरें तय करने के लिए नया आधार वर्ष अपनाने को कहा है। पहले महंगाई दर 2004-05 को आधार मानकर दरें तय की जाती थीं, अब इसे बदलकर 2011-12 कर दिया गया है।

छोटी गाड़ियों को 5 से 10 रुपये तक का फायदा

नए फार्मूले के तहत लिंकिंग फैक्टर कम हो गया है। पहले यह 1.641 था जबकि अब 1.561 हो गया है। इसके चलते टोल टैक्स में कमी आएगी। अनुमान है कि छोटी गाड़ियों को हर सफर में 5 से 10 रुपये तक की बचत होगी।

अप्रैल में बढ़ा टोल रेट वापस होगा

बता दें कि 1 अप्रैल 2025 को टोल दरों में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। उससे पहले 2024 में 7.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। अब नए आधार वर्ष के हिसाब से यह बढ़ोतरी वापस हो सकती है और दरें पिछले साल जैसी रह सकती हैं।

देशभर में 1,087 टोल प्लाजा

फिलहाल देश में 1.5 लाख किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्गों पर एनएचएआई के 1,087 टोल प्लाजा हैं। इनके जरिए हर दिन औसतन 168 करोड़ रुपये वसूले जाते हैं। हरियाणा में ही 55 टोल प्लाजा से करीब 9 करोड़ रुपये प्रतिदिन की कमाई होती है।

Other Latest News

Leave a Comment