बछरावां थाना पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को 2 किलो 450 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान के दौरान दोनों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वीरेंद्र और सूरज थाना बछरावां के रूप में हुई है। दोनों के पास से बरामद गांजे के साथ उन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई और एनडीपीएस एक्ट में जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके खिलाफ पहले से ही चोरी, मारपीट, गाली-गलौज, धोखाधड़ी और एनडीपीएस एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। इस सफल कार्रवाई में उपनिरीक्षक सैयद नियाज़ी हुसैन, उपनिरीक्षक राजन कुमार तिवारी, कांस्टेबल अजीत चौहान, आरक्षी मनीष सिंह, आरक्षी मनोज कुमार सोनकर, आरक्षी सोनू शर्मा और महिला आरक्षी रुबी पांडेय की अहम भूमिका रही। बछरावां पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
