नागल ( Nagal ) थाना क्षेत्र के गांव पहाड़पुर ( Paharpur ) में शनिवार को ग्रामीणों ने संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे दो कश्मीरी युवकों को पकड़ लिया। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे। युवकों से स्पष्ट जानकारी न मिलने पर पुलिस को अवगत कराया गया, जिसके बाद पुलिस दोनों को थाने ले गई। थाने पर युवकों से गहन पूछताछ शुरू की गई।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए खुफिया एजेंसी LIU भी सक्रिय हो गई। LIU प्रभारी निरीक्षक रजनी थाने पहुंचीं और युवकों से लंबी पूछताछ की। पुलिस ने उनके आधार कार्ड सहित अन्य पहचान दस्तावेज और मोबाइल नंबर जांच के लिए कब्जे में ले लिए हैं।

पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे जम्मू-कश्मीर के जिला पुंछ क्षेत्र के निवासी हैं और सर्दियों में आजीविका के लिए अलग-अलग राज्यों के गांवों में भीख मांगने निकलते हैं। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है, फिर भी सभी पहलुओं से जांच जारी है। घटना के बाद गांव में सतर्कता बढ़ा दी गई है।










