शाहजहांपुर में धर्मांतरण के आरोप में महिला समेत दो गिरफ्तार, एसआईटी गठित

विश्व हिंदू रक्षा सेवा, हिंदू युवा वाहिनी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर थाना आर.सी. मिशन पुलिस ने सोमवार को हरजीत और सुनीता मसीह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

शाहजहांपुर में धर्मांतरण के मामलों को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। विश्व हिंदू रक्षा सेवा, हिंदू युवा वाहिनी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर थाना आर.सी. मिशन पुलिस ने सोमवार को हरजीत और सुनीता मसीह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोप है कि दोनों बीमारी ठीक करने और अन्य बहानों से लोगों को बुलाकर उन्हें प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से धार्मिक साहित्य और कई दस्तावेज बरामद किए हैं।

अपार पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में थाना सिधौली और निगोही क्षेत्र में भी ऐसे ही धर्मांतरण से जुड़े मामले सामने आए थे, जिनमें आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जांच में यह भी सामने आया है कि ईसाई मिशनरी संगठनों की ओर से इन गतिविधियों के लिए आर्थिक सहयोग मिलता रहा है। आर्थिक सहयोग देने वाले खातों की जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि धर्मांतरण प्रकरणों की गहराई से जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। इस टीम में एसओजी प्रभारी, सर्विलांस प्रभारी, साइबर सेल प्रभारी और संबंधित थाना क्षेत्र के विवेचना अधिकारी को शामिल किया गया है। एसआईटी का मुख्य कार्य आरोपियों को मिलने वाले आर्थिक स्रोतों की पड़ताल करना, उनकी गतिविधियों की निगरानी करना और अब तक कितने लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया है, इसका पता लगाना होगा। फिलहाल हरजीत और सुनीता मसीह को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।

Other Latest News

Leave a Comment