Raebareli News : मऊ गर्वी स्कूल में अज्ञात चोरों ने की चोरी, बाउंड्री वॉल तोड़कर स्टाफ रूम से एलईडी टीवी चुराई

Raebareli News : रायबरेली (चंदापुर) थाना क्षेत्र स्थित मऊ गर्वी में राजकी हाई स्कूल बालिका विद्यालय में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने विद्यालय के स्टाफ रूम से 32 इंच की एलईडी टीवी चुरा ली।

चोरों ने विद्यालय की निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल को तोड़कर परिसर में प्रवेश किया। इसके बाद, उन्होंने स्टाफ रूम के दरवाजे की कुंडी और ताला तोड़कर कमरे में रखी एलईडी टीवी पर हाथ साफ किया।

सुबह जब प्रधानाध्यापक पूजा सिंह विद्यालय पहुंचीं, तो उन्होंने स्टाफ रूम के दरवाजे का ताला टूटा पाया। अंदर जाकर देखने पर 32 इंच की एलईडी टीवी गायब मिली। प्रधानाध्यापक ने तत्काल घटना की लिखित सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही चंदापुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है। यह घटना मऊ चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हुई है।

Other Latest News

Leave a Comment