शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) में शनिवार को जूनियर डॉक्टरों ने सेवाएं ठप कर दीं। इसका कारण शुक्रवार देर शाम महिला ट्रेनी डॉक्टर से हुआ दुर्व्यवहार है। डॉक्टरों का कहना है कि जब तक दोषी पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे।
जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि शुक्रवार को जब महिला ट्रेनी डॉक्टर मरीजों का राउंड ले रही थीं, तभी रेडियोलॉजी विभाग के एक कर्मी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। इतना ही नहीं, उनकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर भी साझा की गई। इस घटना से नाराज डॉक्टरों ने ओपीडी और इमरजेंसी दोनों सेवाएं बंद कर दीं।

हड़ताल का असर मरीजों पर साफ दिखा। प्रधानघनत से गॉलब्लैडर का इलाज कराने आईं सुशीला देवी बिना डॉक्टर से मिले ही लौट गईं। वहीं, बेड़ा नियामतपुर की शबाना प्रवीण ने बताया कि उन्हें सुबह 10 बजे डॉक्टर आने की बात कही गई थी, लेकिन हड़ताल की जानकारी मिलने के बाद उन्हें वापस जाना पड़ा।
डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में ड्यूटी के दौरान अक्सर उन्हें अकेले ही वार्ड का राउंड करना होता है। ऐसे में इस तरह की घटनाएं उनके लिए चिंता और असुरक्षा का माहौल बनाती हैं। डॉक्टरों ने साफ कहा है कि जब तक दोषी कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होगी, तब तक सेवा बहाल नहीं की जाएगी।