उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद पुलिस और लुटेरों के बीच शनिवार को उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस ने संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इसी दौरान दो बाइक सवार चार लोगों को जब पुलिस ने चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की तो उसमें एक बदमाश जहां पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया तो वहीं तीन अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने कॉम्बिंग कर ईंख के खेत से गिरफ्तार कर लिया।
जिनके पास से पुलिस ने जहां दो तमंचे कारतूस, दो चाकू और दो संदिग्ध मोटरसाइकिल बरामद की है तो वहीं घायल बदमाश को पुलिस द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरसअल पुरकाजी थाना पुलिस और लुटेरों के बीच आज उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस ने रंडावली मार्ग पर संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था इसी दौरान दो बाइक सवार चार लोगों को जब पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में घेराबंदी करते हुए जब जवाबी फायरिंग की गई तो उसमें कार्तिक नाम का एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से जहाँ घायल हो गया तो वही घायल बदमाश के तीन अन्य साथी ईंख के खेत में घुस गए। जिसपर पुलिस ने घंटो तक कॉम्बिंग अभियान चलाकर तीनों बदमाश अभिषेक, भारत और साहबान को ईंख के खेत से गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को जहां उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं मौके से पुलिस ने इन बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचे कारतूस, दो चाकू और दो संदिग्ध मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
बताया जा रहा है की गिरफ्त में आए ये सभी लुटेरे गिरोह बनाकर क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे जिनकी पुलिस को तलाश थी।
बरहाल इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि दिनांक 5 दिसंबर 2025 की शाम को थाना पुरकाजी की लक्सर रोड पर एक मोटरसाइकिल लूटने की वारदात हुई थी जिसके संबंध में थाना पुरकाजी पर तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए। सीओ सदर के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया था। आज पुलिस को इसमें सफलता प्राप्त हुई है पुलिस मुठभेड़ के दौरान चार व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं जिनमें से एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी है। वह तीनों अन्य अभियुक्त कॉम्बिग के दौरान गिरफ्तार किए गए हैं। जब इनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उपरोक्त दिवस पर इसने अपने तीन अन्य साथी के साथ मिलकर बाइक लूटने की घटना को अंजाम दिया था। इसमें जो घटना में दो बाइक थी उसमें एक पुलिस द्वारा बरामद की गई है, और घटना के समय जो बाइक थी। वह भी बरामद की गई है। इसके अलावा पुलिस मुठभेड़ के दौरान इनके द्वारा पुलिस पर तमंचे द्वारा फायर किया गया, तो दो तमंचे जिंदा कारतूस खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। इसमें से जो एक व्यक्ति घायल हुआ है कार्तिक वह ग्राम पहेलनपुर का रहने वाला है यह वर्ष 2024 में इसके द्वारा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार में एक फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। वो मुकदमा इस पर पंजीकृत है। बाकी इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।










