उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के बीच उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की बड़ी घटना सामने आई है। बादल फटने के बाद बाजार मलबे में तब्दील हो गया और लोगों में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में कई लोगों के बहने की आशंका है। जिला प्रशासन राहत-बचाव कार्य में जुट गया है। प्रशासन ने अब तक चार लोगों के मौत की पुष्टि की है।
सीएम धामी ने जताया दुःख

घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी दुःख जताया. उन्होंने कहा कि धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं। इस सम्बन्ध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूँ और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।