Vigilance Awareness Week 2025 : आज सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के उपलक्ष्य में दामोदर घाटी निगम, बोकारो ताप विद्युत केंद्र में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शपथ ग्रहण वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान सुशील कुमार अरजरिया द्वारा दिलाई गई।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक राजेश विश्वास, उपमहाप्रबंधक अखिलेंदु सिंह, अजय कैस, तिताबुर रहमान, सरफराज शेख, सूरज तिवारी, अरघा बसु सहित परियोजना के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल आयोजन वरिष्ठ प्रबंधक (विजिलेंस) महबूबुल हक के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर सीआईएसएफ के जवानों एवं परियोजना में कार्यरत संविदाकारों ने भी शपथ ग्रहण कर भ्रष्टाचार-मुक्त कार्यसंस्कृति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।










