रांची के पंडरा के फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी अभिषेक कुमार यादव ने अपनी पत्नी पर प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही अभिषेक ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का भी जवाब दिया है। इस संबंध में अभिषेक यादव ने पंडरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे तथ्यों के साथ अपनी बातों को रखा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी मां भी उपस्थित थी।
अभिषेक ने कहा कि पिछले दिनों मेरी पत्नी रुपाली यादव के द्वारा पंडरा थाना में मेरे ऊपर केस किया गया था एवं मेरी छवि खराब करने के लिए तरह-तरह का वीडियो वायरल कर रही है। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी रूपाली यादव 2018 में अजय यादव नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग में भाग गई थी। इस संबंध में कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज है 288 /18 उस समय मेरे तीन छोटे-छोटे बच्चे थे, एक बच्चा तो 6 महीना का था उस स्थिति में मैंने अपने बच्चे को पाला पोसा। अपने मां के साथ मिलकर लगातार मेरी पत्नी के द्वारा मुझे एवं मेरे मां को प्रताड़ित किया जा रहा है। मेरी छवि को खराब किया जा रहा है उसके द्वारा मेरे प्रॉपर्टी अपने नाम कर देने की कोशिश किया जा रहा है ऐसा नहीं करने पर तरह-तरह का मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से परेशानी कर रही है। करीब 20 की संख्या में कुछ असामाजिक तत्वों के साथ घूम रही है। ऐसे में मेरे एवं मेरे परिवार के साथ कभी भी अनहोनी की घटना घट सकती है, इस संबंध में मैंने पंडरा थाना को भी अवगत कराया है। पूर्व में भी मेरे द्वारा कोर्ट में केस किया गया था उसके बाद में बच्चों का मुंह देखकर अपनी पत्नी से कंप्रोमाइज करके रह रहा था लेकिन इसके द्वारा लगातार हमारे प्रॉपर्टी पर नजर हैं। इसका वीडियो में एक अमित यादव नाम का लड़का जान से मारने की धमकी और फोन करके हमको लगातार धमकी दिया जा रहा है वीडियो में अमित यादव और मुकुल यादव के द्वारा रांची पुलिस को चूड़ी पहन लेने की नसीहत दी गई है इस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

अभिषेक ने कहा कि हम कानून के मानने वाले लोग हैँ और कानून के रूप से जो भी प्रावधान है। उस प्रावधान के तहत हम काम करना चाहते हैं। हालांकि अभिषेक यादव व उनकी मां के द्वारा जिस तरह से प्रेस/मीडिया के समक्ष अपनी बातों को रखा है। वह सभी बातें एक सभ्य समाज को सोचने पर मजबूर करता है, लेकिन अभिषेक यादव की बातों में कितनी सच्चाई है। यह तो फिलहाल जांच का विषय है।