Pratapgarh : प्रतापगढ़ में चलती ट्रेन पर चढ़ा युवक, बिजली सप्लाई रोककर रेलवे ने बचाई जान

प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में शनिवार शाम एक युवक चलती काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन (Kashi Vishwanath Express Train) के डिब्बे पर चढ़ गया, जिससे रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। यह घटना मां बेल्हा देवी धाम रेलवे स्टेशन के पास नया माल गोदाम रोड पर हुई। रेलवे कंट्रोल रूम द्वारा बिजली आपूर्ति बंद करने से एक बड़ा हादसा टल गया और युवक की जान बच गई। संत कबीर नगर निवासी मोहम्मद अनस नामक युवक लगभग 4:30 बजे काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के डिब्बे के ऊपर चढ़ गया। उसने नीचे उतरने से इनकार कर दिया, जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने तुरंत ओवरहेड लाइन की बिजली आपूर्ति बंद कर दी।

इस घटना के कारण वाराणसी-लखनऊ रेल मार्ग पर चलने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (Kashi Vishwanath Express) सहित कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा। करीब 40 मिनट तक रेलवे ट्रैक पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और आसपास के रेलवे फाटकों पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने युवक को नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान युवक ने उनसे धक्का-मुक्की भी की। काफी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।

युवक को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। करीब 40 मिनट बाद युवक को उतारने के उपरांत काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन (Kashi Vishwanath Express Train) को प्रतापगढ़ जंक्शन से रवाना किया जा सका। घटना के कारण यात्रियों और स्थानीय लोगों में काफी समय तक तनाव की स्थिति बनी रही।

Other Latest News

Leave a Comment