अधिवक्ता से चोरों ने छीना मोबाइल व 6 हजार नगद

रायबरेली : शहर कोतवाली क्षेत्र के जेल रोड स्थित सीएमओ ऑफिस निवासी वकील से कार सवार दबंगों ने सरेराह 6000 और मोबाइल छीन लिए अधिवक्ता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। वकील अनुज श्रीवास्तव ने एक व्यक्ति को नामजद करते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की गुहार लगाई । पीड़ित ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले वह बाइक से पुलिस लाइन चौराहे की ओर जा रहे थे। जेल की बाउंड्री के पास कार सवार लोगों ने उन्हें रोक लिया और गाड़ी का शीशा तोड़ने का प्रयास करते हुए कार सवार लोगों ने पर्स और मोबाइल छीन लिया पर्स में रखें 4 हजार लेने के बाद लोगों ने मोबाइल के माध्यम से भी 2 हजार वसूली करने के बाद धमकाते हुए भाग गए पीड़ित ने मामले का मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल राजेश सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Other Latest News

Leave a Comment