अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम में भरा सीवर का गंदा पानी

रायबरेली में लगातार नगर पालिका क्षेत्र में जल भराव की समस्या सामने आ रहे हैं। यहां बिजली विभाग के जिले स्तर के अधिकारी के ऑफिस के सामने भारी सीवर का गंदा पानी भरा हुआ है। जिसकी वजह से आने-जाने वाले अधिकारियों कर्मचारियों और उपभोक्ताओं को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिस पर अधीक्षण अभियंता ने बयान भी दिया है। आपको बता दे कि आज दिनांक 22 जुलाई 2025 दिन मंगलवार को समय करीब 4:00 बजे रायबरेली जनपद के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन चौराहा स्थित अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम रायबरेली कार्यालय में सीवर का गंदा पानी भरा हुआ है। जिसकी वजह से यहां आने वाले अधिकारियों कर्मचारियों और उपभोक्ताओं को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस सीवर के गंदे पानी से निकाल कर अपने ऑफिस तक अधिकारी पहुंच रहे हैं। इस जल भराव की समस्या को लेकर जब अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण प्रथम नेगीराम से बात की गई, तो उन्होंने बताया है कि समस्या के निस्तारण के लिए नगर पालिका के अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। यहां जल भराव से कितनी बदबू निकल रही है कि बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।

Other Latest News

Leave a Comment