कहर बनकर टूटा आसमानी प्रकोप, वज्रपात से बुजुर्ग किसान की दर्दनाक मौत

सतबरवा (पलामू) : शुक्रवार की दोपहर करीब 11 बजे लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कुलिया गांव में अचानक मौसम ने करवट ली और आसमान से आई एक कड़कड़ाती बिजली ने गांव में मातम का माहौल बना दिया। अचानक हुई बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिपना पीड़ित के लिए महंगा पड़ा। 60 वर्षीय बुजुर्ग किसान शिवराज उरांव पिता स्व. रामनाथ उरांव पर वज्रपात ने कहर बनकर हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिवराज उरांव खेत में घोरान और कृषि कार्य कर रहे थे, तभी आसमान में तेज गर्जना हुई और देखते ही देखते बिजली गिरी, जिसने उनकी जीवनलीला समाप्त कर दी।घटना की सूचना मिलते ही लेस्लीगंज थाना पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक अजय कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की। इसके पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर भेज दिया गया। संध्या 6 बजे के करीब पोस्टमार्टम के बाद शव के गांव पहुंचने पर परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। शिवराज अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

Other Latest News

Leave a Comment