गिरिडीह में छठ व्रतियों ने किया खरना पूजा, 36 घंटे का निर्जला उपवास हुआ शुरू

रिपोर्ट : महेश सिंह

चार दिवसीय छठ महापर्व के आज दूसरे दिन खरना के साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया। शाम को छठव्रतियों ने घरों में मिट्टी के चूल्हे में आम की लकड़ी जला कर गुड़, अरवा चावल व दूध से मिश्रित रसिया बनाया।

रसिया को मिट्टी के ढकनी में रखकर मां षष्ठी को भोग लगाने के बाद खरना का प्रसाद ग्रहण किया और इसी के साथ छठ महाव्रत का 36 घंटे का उपवास जारी किया, परिवार और समाज के मंगलकामना हेतु प्रार्थना की।

Other Latest News

Leave a Comment