जारंगडीह टाटा ब्लॉक के बाईक अनियंत्रित होने से बाईक सवार दो व्यक्ति घायल हुआ

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

जारंगडीह गोमिया फुसरो मार्ग पर जारंगडीह टाटा ब्लॉक के समीप बाईक का चक्का गढ्ढे मे जाने से बाईक अनियंत्रित हो गया. जिससे बाईक मे सवार दो व्यक्ति घायल हो गये। बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व भी मे गढ्ढे मे बाईक का चक्का जाने से एक महिला भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें महिला को गंभीर चोट आई थी। प्रत्येक दिन किसी ना किसी के साथ इस गढ्ढे के कारण दुर्घटना घटित हो ही जा रहा है, पर इसका सुध संज्ञान लेने वाले कोई नहीं हैं। जारंगडीह के माननीय अधिकारियों से निवेदन हैं,कि इस नाले नुमा गढ्ढे को ढलाई मरम्मती द्वारा भरवाकर सही किया जाय। जिससे राहगीरों कि सुरक्षा सुनिश्चित हो सके, अन्यथा आय दिन बड़ी दुर्घटना घट सकती हैं। प्रबंधन संज्ञान ले आम जनों कि जीवन से जुड़ा संवेदनशील मामला हैं। अतिशीघ्र कार्य करवाने कि अति आवश्यक हो गया हैं।

Other Latest News

Leave a Comment