डलमऊ में चलाया गया स्वच्छ निर्मल अविरल गंगा अभियान

रिपोर्ट : आयुष मौर्य

रायबरेली (डलमऊ) : डॉ. भरत पाठक की अगुवाई में डलमऊ में चलाया गया स्वच्छ गंगा अभियान। डलमऊ प्रवास के दौरान डॉ. भरत पाठक ने गंगा स्वच्छता अभियान की कार्यकर्ता संगोष्ठी तथा पुरोहित प्रतिनिधि के साथ जलसंवाद किया और सामूहिक गंगा आरती के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन अवध प्रांत के संयोजक विजय राघव के नेतृत्व में आयोजित किया गया। गंगा तट पर राष्ट्रीय संयोजक के द्वारा नमामि गंगे साहित्य पुस्तिका तट पर मौजूद सभी लोगों में वितरित की गई। गंगा नदी से मिलकर बहाने वाले नालों का भी विस्तार रूप से निस्तारण किया जाएगा। गंगा विचार मंच के संयोजक अमित मिश्रा, शिवाकांत सोनकर, दीपक पांडे, अंजनी श्रीवास्तव, अमरनाथ प्रहरी, राकेश कुमार, मेवालाल, शिव मूर्ति विश्वकर्मा, गायत्री परिवार समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Other Latest News

Leave a Comment