डॉ. वरुण कपूर ने जेल महानिदेशक का संभाला कार्यभार

रिपोर्ट : नासिफ खान

मध्‍य प्रदेश जेल एवं सुधारात्‍मक सेवाएं विभाग पर आपका स्‍वागत है। हमें उम्‍मीद है कि आप इस विज्ञप्ति के माध्‍यम से मध्‍य प्रदेश जेल तथा इनके द्वारा प्रदाय की जाने वाली सुधारात्‍मक सेवाओं, भूमिका और अन्‍य प्रासंगिक जानकारी को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे।

जेल स्‍टाफ न केवल समाज की मुख्‍यधारा से भटके हुए व्‍यक्‍तियों से समाज की सुरक्षा करता है बल्‍कि समाज के साथ उनके बेहतर एकीकरण को सुनिश्‍चित करने के लिए उन्‍हें सुधारने का प्रयास करता है।

दृष्टिकोण बंदियों के मानवाधिकारों को कायम रखना है और समाज की भलाई के लिए हमारी सेवाओं को समर्पित करना है। हम यह सुनिश्‍चित करते हैं कि बंदियों के साथ मानवीय व्‍यवहार किया जाए और जेल की दीवारें मानव अधिकारों के प्रवेश में बाधक न हो। हमारा ध्‍यान अब बंदियों की आपराधिक मानसिकता में सुधार कर उनकी परिवार एवं समाज में पुनर्स्‍थापना करना है, न कि केवल सजा देना।

यह जेल प्रशासन और आम जनता के बीच सूचना के अंतर को कम करने का एक प्रयास है। हमें उम्‍मीद है कि इस खबर के माध्‍यम से आपको जेल विभाग के प्रयासों के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्‍त होगी।

Other Latest News

Leave a Comment