देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन जी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने किया पुण्य स्मरण

भोपाल : प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इंदिरा भवन के राजीव गांधी सभागार आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन जी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने आज उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें पुष्पांजलि अप्रित की। प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह, जे.पी. धनोपिया, मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल, वरिष्ठ नेता कर्नल अनिल दूहून, प्रवक्ता प्रवीण धोलपुर, रवि वर्मा सहित कांग्रेसजन अनीस खान गुडड्, श्रीमती अंजू बघेल, मुईनउद्दीन सिद्धीकी, जमना मरावी, राजलक्ष्मी नायक, शीतल मालवीय, प्रतिभा तोमर, अल्फा टोपो, शोएब गांधी, सै. मुजफ्फर अली, वकील खान सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता और कार्यक्रम समन्वयक आनंद तारण ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Other Latest News

Leave a Comment