प्रेमिका से मिलने आए 2 युवकों को ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा

रायबरेली में प्रेमिका से मिलने गए दो युवकों को ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर पीटा है। पिटाई का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है। दरअसल इन प्रेमियों को ग्रामीणों ने चोर समझ कर पहले जमकर पीटा। बाद में ग्रामीणों ने पूछताक्ष की तो पिट रहे युवकों ने बताया कि वह लोग चोरी करने नहीं बल्कि अपनी अपनी प्रेमिकाओं से मिलने आए थे। पूरा मामला बछरावां कोतवाली क्षेत्र के जूनिहा गांव का है। यहां महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कोटवा मदनिया गांव निवासी दो युवक अपनी प्रेमिका से मिलने आए थे। उधर ग्रामीणों ने अजनबी युवकों को गांव में देखकर पूछताछ की। पूछताछ में संतोष जनक उत्तर न  मिलने पर दोनो को पेड़ से बांध कर उनकी पिटाई शुरू कर दी। पिटाई के बाद ग्रामीणों ने दोबारा पूछताछ की तो युवाओं ने बताया कि वह लोग यहां अपनी प्रेमिकाओं से मिलने आए थे। इस बात का खुलासा होने पर लोकलाज के डर से युवक बिना पुलिस को शिकायत किए अपने गांव लौट गए।

Other Latest News

Leave a Comment