बदमाशों द्वारा की गई ढाई लाख रुपए की लूट व मारपीट के मामले में नहीं हुई कार्यवाही, एसपी से की शिकायत

रिपोर्ट : बंस बहादुर सिंह

रायबरेली में सरेनी थाने की पुलिस के खिलाफ पीड़ितों ने एसपी से शिकायत कार्यवाही किए जाने की मांग की है। यहां बाइक सवार बदमाशों द्वारा बोलेरो सवार से की गई। मारपीट व लूटपाट के मामले में थाने की पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने को लेकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंच कर पूरे घटनाक्रम की शिकायत कार्यवाही की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 14 जून 2024 दिन शुक्रवार रायबरेली जनपद के सरेनी थाना क्षेत्र के रामखेड़ा अहिरन का पुरवा गांव के रहने वाले राजबहादुर पुत्र भगवती प्रसाद ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि सरेनी थाना क्षेत्र के सपहनखेड़ा गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने उसे वक्त घटना को अंजाम दिया। जब वह बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था, तभी रास्ते में रोक कर बाइक सवार बदमाशों ने असलहा लगाते हुए बोलेरो सवार पीड़ित को रोक कर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर युवक के पास में रखे ढाई लाख रुपए व मोबाइल छीन लिया। जिसकी शिकायत सरेनी थाने में पहुंचकर हिमांशु सिंह पुत्र बबलू सिंह निवासी सुरजीपुर, अनुज सिंह पुत्र उदय भान सिंह निवासी काजी खेड़ा थाना क्षेत्र सरेनी के खिलाफ शिकायती पत्र दिया गया था। लेकिन थाने की पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की शिकायत के बाद अब दबंग बदमाशों द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। जिसको लेकर पीड़ितों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Other Latest News

Leave a Comment