बोकारो हवाई अड्डे से नवंबर में उड़ेगा जहाज : डीसी

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

बोकारो एयरपोर्ट से वर्ष 2025 के नवम्बर से यात्री हवाई जहाज उड़ने लगेंगे। यह घोषणा आज बोकारो के डीसी अजय नाथ झा ने बोकारो एयरपोर्ट परिसर में एक समीक्षात्मक बैठक करने के बाद पत्रकारों और अधिकारियों के समक्ष की। डीसी अजय नाथ झा ने आज हवाई अड्डा का निरीक्षण किया। फिर बैठक की और बताया कि आज ही उनकी बात झारखंड के प्रधान सचिव से इस विषय पर हुई। उनको सारी जानकारी दे दी गई है। जिन भी कारणों से यह अभी तक चालू नहीं हो पाया है, उसको दूर करने के उपाय शुरू हो गए हैं। पहाड़ी पर लाइट लगाना हो या बूचड़खाना हटाना अथवा एयरपोर्ट की सुरक्षा या कुछ और सभी कार्य निष्पादित कर कार्तिक पूर्णिमा के समय जब लुगु पहाड़ पर मेला और पूजा होता है तब अर्थात नवम्बर माह में यहां से यात्री विमान उड़ने लगेगा।

उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि कोई भी समस्या बड़ी नहीं हैं। राज्य सरकार कृतसंकल्प है। मेरा काम यही है कि इस एयरपोर्ट के लिए जो लोग या एजेंसियां जिम्मेदार हैं, उनको कॉर्डिनेट कर समस्या को दूर करना और यह काम शुरू हो गया है।

Other Latest News

Leave a Comment