भारतीय नौसेना भवन में तैनात सैन्य कर्मी “विशाल यादव” को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में किया गिरफ्तार

रिपोर्ट : अकरम उस्मान

भारतीय नौसेना भवन में तैनात सैन्य कर्मी “विशाल यादव” को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया गया है। “विशाल” ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भी पाकिस्तानी हैंडलर “प्रिया” के कांटेक्ट में था। जासूसी के बदले विशाल क्रिप्टो करेंसी में पेमेंट लेता था, पेमेंट की पुष्टि के बाद विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Other Latest News

Leave a Comment