सतबरवा में बस और टेंपो की भिड़ंत, छह घायल

सतबरवा (पलामू) : सतबरवा प्रखंड के रॉकी कला, एनएच-39 पर शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे एक यात्री बस और टेंपो में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में पांच वर्षीय बच्ची समेत छह लोग घायल हो गए, जिनमें दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों की पहचान नंदकिशोर ठाकुर (40 वर्ष), उनकी पत्नी ललिता देवी (35 वर्ष), रणजीत ठाकुर (35 वर्ष), गुड्डी देवी (40 वर्ष), पवन ठाकुर (25 वर्ष) और एक पांच वर्षीय बच्ची के रूप में हुई है। सभी घायल रॉकी कला गांव के निवासी हैं और चंदवा के नगर मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए जा रहे थे। घटना की सूचना पर सतबरवा पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई संतोष कुमार और एएसआई राजीव कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल नवजीवन अस्पताल, तुम्बागड़ा भेजा गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल गुड्डी देवी और ललिता देवी को एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया। बताया गया कि गुड्डी देवी का हाथ और पैर फ्रैक्चर हो गया है, साथ ही सिर में गंभीर चोट है। वहीं ललिता देवी को सिर में गहरी चोट लगी है। घटना के संबंध में थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि एक ट्रक को साइड देने के क्रम में रांची से मेदिनीनगर आ रही अर्श बस (JH03AS1870) की टक्कर सामने से आ रहे टेंपो से हो गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए एनएच-39 पर आवागमन बाधित हो गया था, जिसे पुलिस के सहयोग से बहाल कर दिया गया।

Other Latest News

Leave a Comment