सतबरवा : रामनवमी को लेकर प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

अंचलाधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की व पुलिस निरीक्षक पूनम टोप्पो के नेतृत्व में शुक्रवार को रामनवमी त्यौहार को लेकर प्रशासन द्वारा सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया, सतबरवा, बारी, झाबर, आदि गांव में दर्जनों पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। मौके पर श्री तिर्की ने आम प्रबुद्ध लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में रामनवमी त्यौहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहार किसी भी धर्म समुदाय का हो एक साथ मिलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाऐं और एक दूसरे का सहयोग कर मिशाल कायम करें । वही इंस्पेक्टर पूनम टोप्पो ने आम  लोगों से अपील करते हुए कहा कि रामनवमी त्योहार आप सब मिलकर शांतिपूर्ण तरीके से मनाए, वहीं थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने कहा कि पुलिस प्रशासन हमेशा आपके सहयोग के लिए तत्पर है। आप सब शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाए । वही उन्होंने वैसे असामाजिक तत्व जो किसी भी त्यौहार में अफवाह और गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश करते हैं वैसे लोगो पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। अफवाहों पर ध्यान न देते हुए किसी भी गड़बड़ी की सूचना तुरंत पुलिस को दें। वैसे लोगो को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा । इस मौके पर एसआई सुबोध कुमार, अमित उपाध्याय, एएसआई बसंत दुबे, बसंत महतो, योगेश चंद्र बोइपाई, सुखसागर सिंह, बिजेंद्र कुमार राय, सुमन एक्का, रघुराई कोटवार सहित सतबरवा थाना के दर्जनों पुलिस के जवान फ्लैग मार्च में शामिल थे।

Other Latest News

Leave a Comment