सामाजिक संस्था मोहसिन फाउंडेशन द्वारा खजराना थाना प्रभारी का स्वागत

रिपोर्ट : नासिफ खान

मोहशीन फाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष मोहसिन पटेल (बा -साहब ) ने बताया कि संस्था द्वारा थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंध का प्रतीक चिन्ह एवं पुष्प माला पहना कर सम्मानित किया गया। थाना प्रभारी एवं मोहसिन फाउंडेशन के बिच खजराना के कई मुद्दों को ले कर चर्चा हुई, जिसके बाद थाना प्रभारी मनोज सेंधव ने मोहसिन फाउंडेशन के साथ मील सामाजिक कर्यो मे सहयोग एवं ट्रैफिक व्यवस्थाओ मे सुधार करने का वादा किया।

इस मौके पर मोहसिन फाउंडेशन के क़ानूनी सलाहकार हाई कोर्ट एडवोकेट सैयद साजिद अली, संयोजक इफ्तिखार अहमद गुड्डू एवं संरक्षक रईस सेठ (नफीस बेकरी ) आदि उपस्थित थे, ज्ञात हो संस्था मोहसिन फाउंडेशन सामाजिक कार्यों के साथ-साथ शासन एवं प्रशासन के साथ मिलकर समय-समय पर जागरूकता अभियान एवं आपदा -विपदा के समय ज़रूरत मंदो को संसाधन उपलब्ध करती है।

Other Latest News

Leave a Comment