रिपोर्ट : भुनेश्वर प्रजापति
सीआईएसएफ इकाई बीटीपीएस बोकारो में आज रविवार 2025 को रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही स्नेह, उल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी राजयोग मेडिटेशन सेंटर की दीदी ने परंपरा के अनुरूप एक-एक बल सदस्य की कलाई पर राखी बांधी और उनके सुरक्षित, सुखद व सफल जीवन की मंगलकामनाएँ दीं। बल सदस्यों के चेहरों पर गर्व और आत्मीयता के भाव स्पष्ट झलक रहे थे, मानो यह केवल एक पर्व न होकर एक गहरा भावनात्मक जुड़ाव हो। दीदी ने अपने प्रेरणादायक संदेश में कहा कि रक्षाबंधन केवल धागे का बंधन नहीं बल्कि विश्वास, प्रेम और सेवा का पवित्र प्रतीक है, जो हमें न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे समाज और राष्ट्र की रक्षा के लिए संकल्पित करता है। उन्होंने बल सदस्यों को “राष्ट्र-रक्षक भाई” कहते हुए उनके साहस, कर्तव्यनिष्ठा और त्याग को सलाम किया। इस मौके पर इकाई प्रभारी अरुण प्रसाद ई., इंस्पेक्टर (फायर) ए. के. शर्मा तथा इंस्पेक्टर पी. के. प्रशुन के साथ-साथ तमाम अन्य बल सदस्य तथा इस संस्थान के कई लोग भी उपस्थित रहे। सभी ने इस अवसर को भाईचारे, सद्भाव और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक के रूप में मनाया। रक्षा-सूत्र बांधने की यह अनूठी पहल न केवल भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूत करने वाली रही, बल्कि इसने देशसेवा और मानवीय मूल्यों के प्रति सभी में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार भी किया। यह रक्षाबंधन, सुरक्षा और स्नेह के बंधन का एक अद्वितीय उदाहरण बनकर सभी की स्मृतियों में अंकित हो गया।
