Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti : आज 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर चास स्थित गरगा पुल के समीप स्थापित उनकी आदमकद प्रतिमा पर आजसू पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने कहा कि सरदार पटेल जी भारत की एकता और अखंडता के सच्चे शिल्पकार थे। उन्होंने देश को सैकड़ों रियासतों के बंधन से मुक्त कर एक अखंड भारत का निर्माण किया। उनका जीवन राष्ट्रप्रेम, त्याग और दृढ़ संकल्प का प्रेरक उदाहरण है।

वहीं जिला कार्यकारी अध्यक्ष अशोक महतो ने कहा कि आज के दौर में सरदार पटेल जी की विचारधारा पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है। हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज में एकता, सद्भाव और विकास की भावना को आगे बढ़ाना चाहिए।

कार्यक्रम में केंद्रीय सचिव अश्विनी महतो, दुर्गा चरण महतो, जिला उपाध्यक्ष अनिल झा, नरेश महतो, जिला सचिव बंकू बिहारी सिंह, प्रफुल्ल महतो, पटेल सेवा संघ के रामदेव प्रसाद, जनार्दन प्रसाद, चास नगर अध्यक्ष अभय शर्मा, मिथिलेश महतो, ज्योति लाल महतो, बीरेन्द्र हरि, पप्पू सिंह, चित्तरंजन महतो, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Other Latest News

Leave a Comment