सांप के काटने से 18 वर्षीय सबिता कुमारी की मौत, मांडू JLKM के पूर्व प्रत्याशी बिहारी महतो ने मृतक के परिजन को किया सहयोग

रिपोर्ट : दिपेंद्र कुमार

मांडू प्रखंड के सोनडीहा पंचायत के अंतर्गत हरकापत्थर टोला में विगत कुछ दिनों पहले रामदेव मांझी का 18 वर्षीय बच्ची सबिता कुमारी को करैट सांप काटने से मौत हो गई थी। मृतक के परिवार उसकी असमय मृत्यु की शोक से दु:खी है, जिसकी सूचना समाजसेवी, मांडू JLKM के पूर्व प्रत्याशी बिहारी कुमार महतो को मिला, तो उन्हें तुरन्त मृतक के परिजनों को 50kg चावल, दाल और सरसों तेल देकर सहयोग किया। समाज में किसी भी प्रकार का कार्यक्रम हो चाहे दु:ख हो या सुख हो उसमें बिहारी कुमार महतो खड़े रहते हैं। इस दु:ख की घड़ी में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार, जिला वरीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार, जिला संगठन सचिव दिपेंद्र कुमार महतो, जयवीर प्रसाद, गुड्डू (जयप्रकाश मंडल), विनय कुमार प्रसाद, मुकेश कुमार, अजय कुमार प्रसाद, निखिल कुमार, देवनाथ महतो, दिनेश्वर तुरी एवम् सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Other Latest News

Leave a Comment