News Nation Bharat
पश्चिम बंगालराज्यस्पेशल रिपोर्ट

Shardiya Navratri Puja 2024 : महालया में माँ दुर्गा आती हैं और महालया के दिन ही लौट जाती हैं

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

महालया में माँ दुर्गा आती हैं और महालया के दिन ही लौट जाती हैं। आसनसोल बार्नपुर में एक अनोखी एक-दिन की दुर्गा पूजा होती है। आसनसोल हीरापुर के धेनुआ गांव में देवी पक्ष के प्रारंभ में अगमनी दुर्गा पूजा शुरू हो जाती है। धेनुआ गांव, जो दामोदर नदी के किनारे स्थित है, वहां पर एक कालीकृष्ण आश्रम है। आपको बता दे कि यहां शनिवार को सुबह से ही दुर्गा पूजा की शुरुआत होती है। इससे पहले,उसी मंदिर में रात को अमावस्या के दिन काली पूजा होती है। उसके बाद अगमनी दुर्गा का आह्वान किया जाता है। इस एक-दिन की पूजा में सप्तमी,अष्टमी, नवमी और दशमी के सभी अनुष्ठान एक ही दिन में होते हैं। इस अनोखी पूजा को देखने के लिए धेनुआ गांव में दूर-दूर से लोग आते हैं। पुजारी के अनुसार,विभिन्न रीतियों के आधार पर पूजा की जाती है। एक ही दिन में चार प्रकार के भोग चढ़ाए जाते हैं। दशमी की पूजा के बाद घट विसर्जन कर दिया जाता है, लेकिन माँ की प्रतिमा को वहीं रखा जाता है।

Related posts

पीड़ितों की जमीन पर किया जा रहे कब्जे को लेकर डीएम ऑफिस के सामने बैठे धरने पर

News Desk

डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट में कार्य करने के दौरान दो ठेका मजदूर हुए घायल

News Desk

मध्य प्रदेश एनजीओ महासंघ द्वारा सेवा सप्ताह 2025 भव्य आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment